![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhiDK9BmaHGq8e0aAGbAqDREhVqNNDfB8e6gphfGdiYORZzDimCfg89YFRC5dZ7qcy05Kf9uFO1-OiUkuexn98uE_14Oa_fKXnDBOC_uElSuPgQ9_wqk_mapjo8d9R0aTHID8EDFERdgJvH/s320/301120111609.jpg)
कहते हैं सुबह होने से पहले अँधेरा सबसे घना होता है,
पर वो अँधेरा भी सुबह को रोक नही पता है !
आज मुझे समझ आया जो सपने दिखता है,
वो सपनो को सच करने की ताकत भी देता है !
आज मुझे समझ आया जो प्यार करना सिखाता है,
वो प्यार को को जिन्दा रखने की हिम्मत भी देता है !
No comments:
Post a Comment